सचिन पाण्डेय
उन्नाव। बांगरमऊ क्षेत्र के ग्राम नसिरापुर स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र में “हमारा आंगन, हमारे बच्चे” कार्यक्रम अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में प्राइमरी स्कूल के निपुण बच्चों एवं आंगनवाड़ी बाल वाटिका के बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह पटेल ने अभिभावकों को जागरूक करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें। क्योंकि प्रदेश सरकार बच्चों को बुनियादी स्तर पर शिक्षा प्रदान करने हेतु जोर दे रही है। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह कनौजिया ने कहा कि वही आंगन अच्छा है, जिसमें बच्चों की किलकारी हो और खेल-खेल में बच्चे शिक्षा ग्रहण करें। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी स्नेहलता, एआरपी रमेश चंद्र, अखिलेश कनौजिया, अमित पटेल, वंदना पाल, छत्रपाल, रजनीश कटियार, सुधीर यादव, देवेन्द्र प्रताप सिंह,ठाकुर प्रसाद,अजय पाल,संदीप कुमार,सुभाष चन्द्र,कमलेश कुमार, विमलेंदु सिंह, विनीता रानी,गंगा प्रसाद, इरशाद,संजय कुमार व खेमराज यादव,अजय सिंह, आशाराम, धीरज यादव आदि शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी सहित आंगनवाड़ी कार्यकत्री और अभिभावक मौजूद रहे।