उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

परीक्षा देने जा रहे छात्र को डंपर ने मारी टक्कर, एक की मौत दो हुए घायल

देवेन्द्र तिवारी

उन्नाव। पुरवा थाना क्षेत्र में उन्नाव मोहनलालगंज मार्ग पर मंगतखेड़ा के पास तेज रफ्तार गिट्टी लदे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार मामा की मौत हो गई। जबकि भांजा और उसका साथी घायल हो गया। राहगीरों ने घायलों को एंबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। दो की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर किया है। घटना से गुस्साए परिजनों ने जाम लगा दिया। एसडीएम सीओ और कोतवाल फोर्स के साथ पहुंचे। परिजनों को कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। उनकी मांग पर घटनास्थल पर ब्रेकर बनवाने के साथ चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन दिया। तब परिजन शांत हुए और जाम खुल सका। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे लोगों को परेशान होना पड़ा।

बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। गांव मंगतखेड़ा के रहने वाले आर्दश पासवान (17) पुत्र बब्बन अपने साथी अमरपाल पाल (16) पुत्र इंद्रपाल और लखनऊ के रामदासपुर निवासी अपने भांजे अरुण कुमार पासवान (15) पुत्र राजेन्द्र के साथ गुरुवार सुबह करीब 8 बजे पुरवा के बीएएएस इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर हाईस्कूल के विज्ञान विषय की परीक्षा देने जा रहे थे। बाइक अमरपाल चल रहा था दही-मोहनलालगंज मार्ग पर मंगतखेड़ा स्थित पेट्रोलपंप के पास में गिट्टी लदे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। डंपर में आदर्श के फंसने से करीब 20 मीटर तक वह घसीटता चला गया। राहगीरों ने तीनों को एंबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टर ने आदर्श को मृत घोषित कर दिया। छात्र अरुण व अमरपाल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जाम लगा दिया।

सीओ सोनम सिंह एसडीएम रनवीर सिंह मौरावां, असोहा पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और परिजनों को समझने का प्रयास किया। परिजनों ने मांग की कि घटना स्थल पर ब्रेकर बनवाया जाए। चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की जाए। साथी सरकार से सहायता दिलवाई जाए। एसडीएम ने तीनों मांगो पर कार्यवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर सुबह करीब 9:45 पर जाम खुल सका। इस दौरान दोनों ओर करीब दो किलोमीटर तक लंबा जाम लग रहा। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button