सचिन पाण्डेय
उन्नाव। बैंक कर्मचारियों के नेता रहे और लेदर एण्ड टेनरी वर्कर्स यूनियन के सभापति कामरेड विनोद भल्ला को उनके साथियों ने उनके दुखद निधन के अवसर पर स्थानीय जिला अधिकारी कार्यालय के बगल में लेदर एंड टेंडरी वर्कर्स यूनियन के मंत्री एवं ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के प्रांतीय उपाध्यक्ष कामरेड बलवंत सिंह की अध्यक्षता में एक शोक सभा कर साथियों ने हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की । शोक सभा को संबोधित करते हुए साथी बलवंत सिंह ने कहा की कामरेड भल्ला इस देश की व्यापक मजदूर एकता के लिए निरंतर संघर्ष करने वाले सिपाही थे उनका मानना था कि देश का हर मेहनतकश चाहे वह सरकार के अधीन रहकर सेवा करता हो या खेत खलिहानों में रहकर सेवा करता हो उसकी व्यापक एकता और उसके द्वारा किए गए निरन्तर संघर्ष के माध्यम से उसको अपने शोषण से छुटकारा मिल सकता है ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अखिलेश तिवारी, शिव शंकर सिंह, जगदीश वर्मा, एकलाख अहमद, अनिल कुमार शर्मा, रईस अहमद, मिथिलेश यादव, विनोद यादव, श्रीपाल, फूलचंद, नीरज, आदि प्रमुख रूप से थे ।