सचिन पाण्डेय
उन्नाव नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जैतीपुर में कुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने कहा सरकार किसानों की गरीबों की नही पूजी वादी है वर्तमान सरकार पांच किलो राशन से कुछ नहीं होगा पूर्व सरकारों ने राशन के साथ मिट्टी का तेल और अन्य सामग्री भी देते थे अब मिट्टी का तेल बन्द कर दिया और पेंशन योजना और अन्य योजनाएं इस प्रकार दी जा रही है जैसे बड़े खेत में जीरा डाल दिया किसी को मिला तो किसी को नहीं मिला समाजवादी सरकार और गठबंधन लोक तंत्र बचाने में लगा है वर्तमान सरकार किसान बेरोजगारों की नही सुन रही पेपर पूर्ण नहीं हो रहा नवजवान परेशान हैं सब लोग एकजुट कर सरकार बदलने का काम करें तभी विकास संभव है पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने नवाबगंज क्षेत्र में कई जगहों पर दौरा किया और कई जगहों पर कुक्कड़ सभा की इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधान सभा अध्यक्ष अशोक सिंह चौहान गुड्डू वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतराम यादव डाक्टर एस के वर्मा सेवाकलाल रावत जिला पंचायत सदस्य बृजपाल यादव अनवर सिद्दीकी अनीस मंसूरी विनय यादव सुनील राजपूत अंकुर मौर्या संदीप शर्मा आफाक मंसूरी वारिस मंसूरी राजाबाबू सादिक मंसूरी साकिर अली यादव अरविन्द दीक्षित नरेश रावत अनिल रावत गौतम भाई आकीब मंसूरी आदिल मंसूरी राजू मौर्या असफाक मंसूरी राजू सविता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।