उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

उन्नाव पुलिस को मिली बड़ी सफलता, स्वर्ण व्यवसायी से लूट की घटना कारित करने वाले 6 अभियुक्त गिरफ्तार

उन्नाव। लखनऊ रेंज सर्विलांस टीम, एसओजी/सर्विलांस टीम उन्नाव, थाना मौरावां, थाना दही, थाना कोतवाली सदर, थाना अजगैन की संयुक्त टीमों द्वारा 14 फ़रवरी को थाना मौरावां क्षेत्रांतर्गत स्वर्ण व्यवसायी के साथ घटित लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले 6 अभियुक्तों व लूटे गये जेवर खरीदने वाले 2 अभियुक्तों को 13 लाख रुपये के सोने व 5 लाख रुपये के चांदी के जेवरात तथा 2 लाख 50 हजार 500 रूपये नकद एवं दो तमंचा चार कारतूस व घटना में प्रयुक्त सेंट्रो कार बरामद कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूट का खुलासा किया है।

बता दे की 14 फ़रवरी को प्रार्थी अंकित सोनी पुत्र राजू सोनी निवासी ग्राम व पोस्ट मुहिउद्दीनपुर थाना मौरावा जनपद उन्नाव द्वारा थाना मौरावां पर तहरीरी सूचना दी गई कि प्रार्थी के सगे भाई अमित कुमार सोनी कि असगरगंज चौराहे पर कंचन ज्वैलर्स के नाम से दुकान है, मेरे भाई अमित कुमार सोनी 14 फ़रवरी को समय करीब 7 बजे शाम दुकान बंद कर अपनी मोटर साइकिल से घर को जा रहे थे तभी गिरीशचन्द्र कि गिट्टी मौरंग की दुकान ग्राम मुहीउद्दीनपुर रोड के पास एक सेन्ट्रो कार सवार व्यक्ति ने कार को हमारे भाई के मोटर साइकिल के सामने बीच रोड़ पर खड़ी कर दी फिर पीछे से तीन व्यक्ति आ गये तथा भाई पर हमला कर उससे सोने व चाँदी के आभूषणों का बैग छीन कर भाग गये थे।

प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मौरावां पर मुक़दमा पंजीकृत किया गया था। जिसके संबध में पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ रेंज की सर्विलांस टीम एवं एसओजी/सर्विलांस टीम उन्नाव, थाना मौरावां पुलिस टीम, थाना दही पुलिस टीम, थाना कोतवाली सदर पुलिस टीम व थाना अजगैन पुलिस टीम द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक सेन्ट्रो कार सवार अभियुक्तगण अमित मिश्रा उर्फ राज उर्फ प्रिन्स उर्फ राजा (25) पुत्र राजेश मिश्रा निवासी ग्राम नन्देरी मजरा लोदीपुर थाना खीरो जनपद रायबरेली, आशीष उर्फ गुड्डू नाई (26) पुत्र बिन्दादीन नाई निवासी ग्राम रामपुर मिल्किन मजरा लोदीपुर थाना खीरों जनपद रायबरेली, संजय उर्फ संजू पासवान (25) पुत्र शिव कुमार निवासी गुजैनी रविदासपुरम मायापुरम कच्ची बस्ती थाना गुजैनी कानपुर नगर, सागर सिंह नोनिया (21) पुत्र राम 3 शंकर नोनिया निवासी ग्राम पतरसा थाना पनकी जनपद कानपुर नगर मूल निवासी ग्राम महराजनगर थाना चौबेपुर कानपुर नगर, गौरव शर्मा (25) पुत्र विजय शर्मा निवासी ग्राम पुर थाना भवानी खेड़ा जिला भिवानी (हरियाणा), अमित कुमार वाल्मीकी (34) पुत्र ओम प्रकाश निवासी बर्रा- 8 राम गोपाल चौराहा हाई टेन्सन लाइन थाना बर्रा जनपद कानपुर नगर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से लूट का माल 5 कमर बन्द सफेद धातु, 49 जोड़ी पायल सफेद धातु, 18 ताबीज सफेद धातु, 6 जोड़ी बच्चों के कड़े, 1 जोड़ी नजरिया, 75 अंगूठी नग वाली सफेद धातु, 25 अंगूठी सादी सफेद धातु, 1 लंबी चैन सफेद धातु, 616 बिछिया सफेद धातु, 22 हाय व छल्ला सफेद धातु, घुंगरू वजन करीब 1.044 किलो ग्राम सफेद धातु, 5 चैन पीली धातु, 3 जोड़ी कान के झाले पीली धातु, 10 अंगूठी पीली धातु, 4 छोटे लाकेट पीली धातु, 4 मंगल सूत्र के पैन्डल पीली धातु, 2 जोड़ी टप्स पीली धातु, 1 नाक की कील, 1 ओम पीली धातु, 2 बेशर नाक की पीली धातु, नकद 2 लाख 50 हज़ार 500 रूपये दो तमंचा मय चार कारतूस व 5 मोबाइल बरामद हुए। लूटे गये आभूषणों को खरीदने वाले अभियुक्तगण राजू सोनी, गोपाल सोनी (25) पुत्र दिनेश सोनी निवासी गण गुजैनी थाना गोविन्दनगर जनपद कानपुर नगर को गिरफ्तार कर कामी पीली धातु तीन नग व कामी सफेद धातु 1 नगर बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button