जिला संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।थाना बेहटा मुजावर पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 24.10.2024 को वादिनी मुकदमा की तहरीर पर थाना बेहटा मुजावर पर मु0अ0सं0 290/2024 धारा 74/85/115(2)/352/351 (3) बी0एन0एस0 व 3/4 डी०पी० एक्ट का 1. अर्पित सिंह पुत्र प्रदीप नारायण सिंह (पति), 2. प्रदीप नारायण सिंह पुत्र अज्ञात (ससुर), 3. निर्मला सिंह पत्नी प्रदीप नारायण (सास), 4. अंकित पुत्र प्रदीप नारायण (देवर) निवासी गण कटियामऊ रैसो थाना कछौना जिला हरदोई के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। दौरान विवेचना मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित पीड़िता का मेडिकल व बयान माननीय के समक्ष कराये गये। पीड़िता के बयान के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 64/127(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी। साक्ष्य सकंलन की कार्यवाही के क्रम में मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अंकित उर्फ दीपान्कर ठाकुर पुत्र प्रदीप नारायण सिंह नि० कटियामऊ रैसो थाना कछौना हरदोई को दिनांक 27.12.2024 को मटुकरी चौराहे से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय भेजा गया।