उन्नाव। राजधानी मार्ग स्थित विद्युत सब स्टेशन के पास बने सरैया वाटिका पार्क के साथ अब लोग अपने परिवार संग नौका विहार का मजा भी ले सकेंगे। जिलाधिकारी ने वाटिका के पास ही एक अमृत सरोवर बनाने का मन बनाया है। जिसको लेकर मुख्य विकास अधिकारी को भेज कर जमीन का चिन्हांकन कराने की बात बताई गई है । उन्नाव के मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीना, अधिशासी अभियंता सिंचाई शैलेश कुमार, डीसी मनरेगा महेंद्र प्रताप, बीडीओ फहत खान, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं आर्किटेक्ट दीपक पाल और ग्राम प्रधान राजेंद्र लोधी के साथ सरैया वाटिका पहुंचे। उन्होंने छम्मक नाली और सरैया वाटिका के बीच बने तालाब और खाली पड़ी जमीन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को दो दिन में रिपोर्ट बनाकर देने के निर्देश दिए है।
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की सोच है कि जल्द यहां पर अमृत सरोवर बनाया जाए, इससे शुक्लागंज नगर व गांव क्षेत्र के लोग सुबह-शाम अमृतसर में नौका विहार का आनंद ले सकेगे। इसको पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर काम होगा और जल्दी बजट पास कर कर काम शुरू कराया जाएगा। अमृत सरोवर हाईटेक तरीके से बनाया जाएगा जिसमें घूमने आने वाले परिवार पार्क के साथ नौका विहार का भी आनंद ले सकेंगे। अभी तक आसपास इस प्रकार की कोई व्यवस्था नही है इसके बनने से लोगों को परिवार के साथ घूमने मे काफी आनंद मिलेगा। राजकीय विद्यालय प्रस्तावित ज़मीन पर बन सकता है अमृत सरोवर अमृत सरोवर बनाने के लिए जिस ज़मीन का निरीक्षण किया गया है वहां पर राजकीय विद्यालय प्रस्तावित है इतना ही नहीं राजकीय विद्यालय की जमीन खतौनी में दर्ज भी है फिलहाल लेखपाल के द्वारा विस्तृत रिपोर्ट देने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू होगी। जिसके बाद ही ज़मीन पर अमृत सरोवर बनाने का कार्य शुरू होगा।