सचिन पाण्डेय
उन्नाव।बांगरमऊ नगर के संडीला रोड स्थित आर एस इंटर कॉलेज में कक्षा 12 के बच्चों का फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजित किया गया। प्रबंधक रिज़वान अहमद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 की छात्रा वेदांगी एवं कशिश ने किया।
आयोजन में कक्षा 11 के बच्चों द्वारा अपने सीनियर्स को शुभकामनाएं देने हेतु अभिनंदन एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर प्रबंधक रिज़वान अहमद ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि प्रत्येक वर्ष यहां के बच्चे न सिर्फ उच्च अंकों से उत्तीर्ण होते रहे हैं, बल्कि जिले की मेरिट लिस्ट में भी स्थान बनाने में सफल हुए हैं। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि यहां के बच्चे निश्चित रूप से बोर्ड की प्रदेश स्तरीय मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने में सफल होंगे। प्रबंधक द्वारा बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के सम्बंध में भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रबंधक ने प्रधानाचार्य संतोष कुमार और उपप्रधानाचार्य अंजू बाजपेई को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षिका डॉ रुचि पांडे, ज़ेबा, शिखा, शुभी पांडे, प्रवेश कुमार, राजेश कुमार , अनीता शर्मा, मोहम्मद शाद, मनोज कुमार, ए डी सिंह, कॉर्डिनेटर आमिर अहमद उपस्थित रहे।