थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा, लगातार अपराधियों पर अंकुश लगाते नजर आ रहे हैं,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा आज थाना वजीरगंज, वादिनि मुकदमा की आकर व्यक्ति द्वारा प्रार्थना पत्र दिया,वादिनी की पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला, आरोपी आर्यन कनौजिया,नि0 कोठी न0 03 डिप्टी साहब का हाता रिवर बैंक कालोनी, मुखबिर की सूचना मिली, थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा, ने पुलिस बल गठित कर, मुखबिर बताये हुए स्थान पर पहुंच कर, चारों तरफ घेर घार कर पकड़ लिया, इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं। आज थाना वजीरगंज निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा,के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर,म0 न्यायालय भेजा जा रहा है,