ये मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में हुई. शुक्रवार देर रात को कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि खांडीपोरा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस ने बताया कि कुलगाम के खांडीपोरा इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान देर रात आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें हिजबुल मुजाहिद्दीन का एक आतंकी ढेर हो गया है. सुरक्षा अधिकारी काम पर हैं और मुठभेड़ अभी भी जारी है. वहीं बीते शुक्रवार को भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में बारामूला में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े दो सक्रिय आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया था |
इस दौरान सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच लगातार मुठभेड़ भी हो रही हैं जिसमें सुरक्षा बल आतंकियों को मौत के घाट उतार रहे हैं.