उत्तर प्रदेश उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक प्रयागराज दौरे पर और 10, 11 और 12 जून काे प्रयागराज और प्रतापगढ़ जनपद का दौरा करेंगे। डिप्टी सीएम बनने के बाद ब्रजेश पाठक पहली बार प्रयागराज आ रहे हैं उनके सख्त रवैये के चलते जिले के अधिकारी भी अलर्ट मोड में दिख रहे हैं अधिकारी उनके सामने सब कुछ ठीक करने में जुटे हैं।
मंडल के सबसे बड़े स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल का निरीक्षण करने भी जा रहे हैं। और कुछ विभागीय कार्यालयों में पहुंचकर निरीक्षण करेंगे। जिले के आला अफसरों की ओर से सभी अधीनस्थ अधिकारियों को यह निर्देष दिए गए हैं किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।