दरअसल गोरखपुर में कैंट पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया है। आरोपी पर पुलिस गंभीर धाराओं में केस दर्ज करने की तैयारी में है। आरोप है कि युवक ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के बारे में काफी आपत्तिजनक बातें लिखी है।
मामला मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने का है। सोशल मीडिया पर युवक ने कई आपत्तिजनक बातें लिखी है। इसकी जानकारी होने पर एक अधिवक्ता ने कैंट पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी और देर रात
करीब 11 बजे पैडलेगंज के पास से पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस पोस्ट को डिलीट करा कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर कैंट शशि भूषण राय ने बताया कि मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में आरोपी को हिरासत में लेकर जांच की जा रही हैं।
आरोपी यूट्यूब चैनल चला कर खुद को पत्रकार बताता था