थाना चौक प्रभारी नागेश उपाध्याय को थाने की कमान सौंपी गई है
अपनी जिम्मेदारी को बाखूबी से करते नजर आ रहे हैं
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा,थाना चौक पुलिस को, मुखबिर की सूचना मिली, कि बड़ा इमामबाड़ा के पास, 1 अभियुक्त खड़ा है, जिसके पास 1 मोटरसाइकिल चोरी हैं, इस सूचना पर थाना प्रभारी नागेश उपाध्याय पुलिस गठित कर बताये जगह पहुंच कर घेर घार कर पकड़ लिया, पकड़ा हुआ व्यक्ति भागने की फिराक में था लेकिन थाना प्रभारी नागेश उपाध्याय ने उसके मंसूबे पर पानी फेर दिया, गिरफ्तार किया, नाम पता पूछा तो अपना नाम,राज निषाद,नि0 मुमताज पीजी कॉलेज के पास मोहान मिकिग रोड़ कश्यपनगर,थाना मदेयगऺज कब्जे से 1 मोटरसाइकिल बरामद हुई ,इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी,द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है,