सचिन पाण्डेय
उन्नाव।विकासखंड हसनगंज की ग्राम सभा मे भारत विकसित यात्रा का रथ सिघना पुर ग्राम सभा मे पहुंचा जिसका स्वागत मोहान विधान सभा के विद्यायक ने किया कार्यक्रम का आयोजन पंचयात भवन में ग्राम प्रधान तारावती द्वरा किया गया कार्यक्रम का संचालन प्रधान सहयोगी पुत्तन पाल ने किया विद्यायक ब्रजेश रावत ने अपने सम्बोधन में देश व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी और कहा पहले की सरकारों में पत्रों को उनका उचित लाभ नहीं मिल पाता था पैसों का बंदरबाट होता था आज मोदी योगी सरकार में लाभार्थियों का पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में जाता है कोई विचोलिया आज ग़रीबों और पत्रों का पैसा नही खा पता साथ ग्राम सभा के उपस्थित जनता से अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए अभिभावकों से अनुरोध किया वही पर प्रधान सहयोगी पुत्तन पाल ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों का सम्मान करते हुए बच्चों को कॉपी किताबे देकर पृस्कृत किया कार्यक्रम को मंडल अध्य्क्ष प्रवीण गुप्ता ने भी सम्बोधित किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधान तारावती प्रधान प्रति दीपू सिंह प्रधान प्रति रमाशंकर अमित तिवारी जगजीवन उदयबहादुर सिंह सचिन मनोज पाल प्रधान मंगली प्रसाद देवी प्रसाद साहू व कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग आंगनबाड़ी आशा बहू द्वारा स्टाल लगा कर जानकारी प्रदान की पत्रों को आयुष्मान कार्ड नरेगा जॉब कार्ड व आवासों का भी वितरण विद्यायक ब्रजेश रावत द्वारा किया गया कार्यक्रम के समापन में प्रधान तारावती ने आये सभी अतिथियों का आभार ब्यक्त किया वही प्रधान सहयोगी पुत्तन पाल ने आये सभी अतिथियों को अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर स्वागत किया व सभी के लिए उचित जलपान की ब्यवस्था की व सभी स्वागत व सम्मान कर सबका आभार ब्यक्त किया इसी क्रम में मंडल अध्य्क्ष प्रवीण गुप्ता ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम आयोजक प्रधान तारावती व सहयोगी पुत्तन पाल का आभार ब्यक्त किया व कार्यक्रम समापन की घोषणा की