थाना प्रभारी सुनील कुमार आजाद क्षेत्र में अपराधियों पर बने हुए पैन्नी नजर
(मध्य) क्षेत्र के थाना अमीनाबाद वादी मुकदमा अभिषेक शुक्ला नि0 RS ll,181,एल डी ए कालोनी राजाजीपुरम आई ब्लॉक के पास गाली गलौज करते हुए सर पर हमला करने के कारण गंभीर चोट व जान से करने की धमकी दिया, जिसकी विवेचना धीरज कुमार निगम, द्वारा की जा रही थी, अमीनाबाद चौकी प्रभारी धीरज कुमार निगम,मुखबिर की सूचना मिलते ही, हिवेट तिराहे पर यादव लस्सी की दुकान के पास से खड़े हैं, चौकी प्रभारी धीरज कुमार निगम ने पुलिस टीम गठित कर बताये जहां पहुंच कर बड़ी सूझबूझ के साथ अभियुक्तगण, 1 तौहीद अहमद,नि0 113,22, ग्लोब कैफे एस आर, सर्जिकल अमीनाबाद पार्क,2 मसरुर,नि0 113,22, ग्लोब कैफे, अमीनाबाद पार्क, के पास से गिरफ्तार किया,
इसी क्रम में, डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है,जिसमें आज थाना अमीनाबाद प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार आजाद, नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर, मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है,