
देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव।ब्लाक हिलौली की ग्राम पंचायत गुजौली व दुंदपुर में बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक अनिल सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे ब्लाक प्रमुख दिलीप कुमार दीक्षित का ग्राम प्रधान मनोहर व धीरेंद्र कुमार ने अंगवस्त्र व बुके भेंट कर स्वागत किया।
बुधवार को हिलौली की ग्राम पंचायत गुजौली व दुंदपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में विधायक अनिल सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पहले काम के सिलसिले मे लोगो को अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ते थे। अब मोदी योगी सरकार मे अधिकारी खुद गांव आकर जनता के कार्य कर रहे है। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति लोग़ को जागरूक किया। ब्लाक प्रमुख दिलीप कुमार दीक्षित ने योजनाओं का लाभ लेने की लोगों से अपील की। लाभार्थियों क़ो उज्वला कनेक्शन के तहत गैस चूल्हा व आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम मे विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान उप निदेशक कृषि प्रभारी बीडियो विकास शुक्ला,विवेक सिंह, अमर यादव, संतोष सिंह, ब्रजेश शुक्ला भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण महिला पुरूष मौजूद रहे।