देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव।थाना अचलगंज पर दिनांक 19.12.23 को न्यायालय जनपद उन्नाव द्वारा केस संख्या 445/21 2010 190/21 धारा 47/13 धारा 323, 504, 506 भादवि व 4/ 10 वन संरक्षण अधि० में कई बार आदेशिकाएं जारी किए जाने के बावजूद अभिद्यगण द्वारा न्यायालय के समक्ष हाजिर न होने के कारण विशेष न्यायालय सिविल जज (सी० डि०) एफटीसी उन्नाव द्वारा जारी NBW के अनुपालन में थाना अचलगंज पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभि०/वारण्टी 1. राजू पुत्र बैठू उर्फ रामआसरे 2. बबलू पुत्र लाखन निवासीगण ग्राम बाबू खेड़ा थाना अचलगंज उन्नाव को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया।।