सचिन पाण्डेय
उन्नाव।स्वर्गिय दीप नारायण राज्यस्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु ज़िला क्रिकेट संघ की महिला क्रिकेट टीम का एक अभ्यास मैच दिनांक 19/12/2023 को पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स स्टेडियम में ज़िला क्रिकेट संघ की अंडर 14 पुरुष क्रिकेट टीम के मध्य खेला गया जिसके अनर्गत महिला क्रिकेट टीम की कप्तान आस्था ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी अंडर 14 पुरुष की टीम ने निर्धारित 30 ओवरों में सभी विकेट खोकर 207 रन बनाएं अंडर 14 की टीम से सर्वाधिक आदित्य ने 60 रन व रिक्की कुमार ने 55 रनों का योगदान दिया महिला क्रिकेट टीम की ओर से बोलिंग करते हुए सिद्धी ने 3, एंजिलिना ने 2 तथा शिवी व रिचा ने एक एक विकेट लिया जवाब में बैटिंग करने उतरी महिला क्रिकेट टीम निर्धारित 30 ओवरों में 9 विकेट खोकर 153 रन बना सकी महिला क्रिकेट टीम की ओर से नेहा ने सर्वाधिक 55 रन बनाए इसके अलावा माही ने 24 तथा आस्था ने 23 रन बनाए अंडर 14 पुरुष टीम की ओर से बोलिंग करते हुए हिमांशू पाल व दीपांशु रावत ने दो दो तथा आदित्य वर्मा व आशू यादव ने एक एक विकेट प्राप्त किए आज मैच के पूर्व जिला क्रिकेट संघ की महिला संयोजिका मंजुलता अवस्थी ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया तथा ज़िला खेल सचिव नवीन सिन्हा ने दोनो टीमों को संबोधित कर उत्साहवर्धन किया आज के मैच में मुख्य रूप से राकेश अस्थाना शंकर श्रीवास्तव ओम मिश्रा यथा अभिनव त्रिपाठी मौजूद रहे मैच के बाद जिला क्रिकेट संघ के महामंत्री पी के मिश्रा ने बताया कि जिला क्रिकेट संघ की महिला क्रिकेट टीम पहली बार की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी जो प्रतियोगिता दिनांक 24/12/2023 से 31/12/2023 तक चलेगी टीम का मैनेजर ओम मिश्रा को बनाया गया।