उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

पन्नालाल सभागार में हुई पोषण समिति की बैठक

उन्नाव।18 दिसम्बर पन्नालाल सभागार कलेक्ट्रट में जिला पोषण समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। उक्त बैठक में विभाग द्वारा निर्धारित एजेण्डा जैसे नैफेड द्वारा आपूर्ति पोषाहार, हॉटकुक्ड मील योजना, एनआरएलएम द्वारा उत्पादित पोषाहार, सैम बच्चे के पोषण स्तर में सुधार, पोषण ट्रैकर, आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों गोद लिये गये अधिकारियों के भ्रमण के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गयी। नैफेड द्वारा आपूर्ति पोषाहार की समीक्षा की गयी जिसमें जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि पोषाहार उत्पादन इकाई द्वारा बैकलाग पोषाहार की आपूर्ति परियोजना पर यथाशीघ्र कराते हुए बैकलाग की समाप्ति की जाए।इसके साथ ही राशन की आपूर्ति के संबंध में निर्देश दिये गये कि वितरण जिस माह शुरू किया जा रहा है उसी माह समाप्त किया जाअर्थात् वितरण माह की प्रथम तारीख से माह की अन्तिम तारीख तक पूर्ण कर लिया जा

हॉट कुक्ड मील योजना के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय परिसर एवं प्राथमिक विद्यालय से 200 मीटर परिधि में संचालित तथा प्राथमिक विद्यालय से 200 मीटर की परिधि से अधिक दूरी पर संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में 3-6 वर्ष के बच्चों हेतु पका-पकाया भोजन बनाये जाने की व्यवस्था के सम्बन्ध में विस्तृत समीक्षा की गयी। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि को-लोकटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को पका-पकाया गर्म भोजन मिलना प्रारम्भ हो गया है तथा नॉन-को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गैस कनेक्शन कराए जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है यथाशीघ्र ही नॉन-को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी भोजन बनना प्रारम्भ हो जायेगा इसके साथ ही हॉट-कुक्ड मील योजना में बच्चों को खाने/खाना बनाने में प्रयुक्त होने वाले बर्तनों के क्रय के संबंध में उपस्थित समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये।
वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वीकृत 18 आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण प्रगति अत्यन्त धीमी होने के कारण जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित सहायक अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, उन्नाव म्ए त्म्क्द्ध का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिये गये।
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि माह नवम्बर में 2023 में एनआरसी में कुल भर्ती कराए गए 18 बच्चों में 15 आंगनबाड़ी कार्यकत्री, 01 आरबीएसके एवं 02 बच्चे ओपीडी से भर्ती कराए गए हैं।
पोषण ट्रैकर की फीडिंग में जनपद उन्नाव में मीजरिंग इफिसिएन्सी प्रथम स्थान, ग्रह भ्रमण एवं मोबाइल वेरीफिकेशन में द्वितीय स्थान आने पर जिलाधिकारी द्वारा प्रशंसा की गयी।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित समिति के अन्य सदस्य, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों तथा अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button