देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव।अचलगंज थाना क्षेत्र बदरका चौकी के अंतर्गत यूपीएसआईडीसी मोड पर मवेशियों से लदे ट्रक ने मारी टक्कर टक्कर से बाइक सवार सूर्यपाल गंभीर रूप से घायल व केशाना निवासी मवैया ट्रक की टक्कर से मौत। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।
नेशनल हाईवे रोड यूपीएसआईडीसी मोड पर एक्सीडेंट की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर 108 द्वारा जिला अस्पताल भेजा पुलिस ने ट्रक को लिया कब्जे में।
बुधवार सुबह 9:10 के बीच सूर्यपाल शेखपुरनरी निवासी अपने रिश्तेदार केशाना को यूपीएसआईडीसी स्थित मैदा मील काम करने हेतु छोड़ने जा रहे थे अचानक तेज रफ्तार से ट्रक की टक्कर से केशाना की मृत्यु और सूर्यपाल की गंभीर हालत पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल। हाईवे रोड पर एक्सीडेंट से हुई मृत्यु पर जगह-जगह चर्चा। सूत्रों के मुताबिक यूपीएसआईडीसी मोड पर अक्सर मवेशियों के लदे ट्रक डिवाइडर फंदा कर तेज रफ्तार से अंदर जीएस की तरफ जाते देखा जाता है। मृतका के एक बेटा तीन बेटियां हैं गंभीर रूप से घायल सूर्यपाल नरी निवासी सूर्यपाल के दो बेटी है बड़ी बेटी काजल छोटी मुस्कान पत्नी सिया दुलारी माता सताना पिता के आई गंभीर चोट पर बेटियां व मता