उन्नाव। सोहरामऊ थाना अंतर्गत हिम्मत खेड़ा गांव के मजरा बिचपरी में तीन युवकों की संदिग्ध हालात में तबियत बिगड़ गयी। घर पहुंचने पर उन्हें उल्टियां शुरू हो गयी। आनन-फानन परिजन उन्हें अस्पताल ले गये। जहां दो की मौत हो गयी। जबकि एक का इलाज चल रहा है। भर्ती युवक के अनुसार उन लोगों ने बीते मंगलवार ठेके से शराब लाकर पी थी। इसके बाद उनकी हालत बिगड़ी है। सीओ, एसडीएम व आबकारी अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजे हैं। अधिकारियों के अनुसार पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। बता दें कि बिचपरी निवासी हुलासी (50) पुत्र छोटा ने बीते 5 दिसंबर को सोहरामऊ थानाक्षेत्र के मिर्जापुर में पृथ्वीपाल (55) पुत्र पतिपाल और जयकरन के साथ शराब पी थी। अधिक शराब पीने से सबकी हालत खराब हो गई थी। पृथ्वीपाल ने हुलासी के भतीजे ईश्वरदीन को फोन कर इसकी जानकारी दी। सूचना पर ईश्वरदीन गांव पहुंचा और चाचा को घर आया। जहां रात में उनकी हालत बिगड़ी और उल्टियां शुरू हो गईं। परिजन उसे पास के निजी अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गयी। थोड़ी देर बाद पृथ्वीपाल की भी हालत बिगड़ी तो परिजन उसे अस्पताल ले जाने लगे। उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। दोनों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पृथ्वीपाल के दो बेटे इंद्रसेन, नरेंद्र व एक बेटी अंजलि है। पत्नी का 8 साल पहले देहांत हो गया था। मौत के बाद बच्चों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गांव में अचानक दो लोगों की मौत की सूचना पहुंचने पर हसनगंज एसडीएम नवीन चंद्र, क्षेत्राधिकारी संतोष सिंह, प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। वहीं दोनों शव पोस्टमार्टम के लिये भेजे गए। सीओ ने बताया कि अभी इसे लेकर कुछ नए कहा जा सकता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा। जिला आबकारी अधिकारी करुणेंद्र सिंह ने बताया कि पांच तारीख को शराब खरीदे जाने की बात सामने आई है। जांच में पाया गया है कि ठेके से पांच तारीख से अब तक करीब ढाई हजार पौवे शराब बिक चुकी है। कहीं अन्य जगह से ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ साफ हो सकेगा।
Related Articles
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली परेड की रिहर्सल का जायजा लेने जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 पहुचे पुलिस लाइन।
2 hours ago
त्रिवेणी संगम में अरैल के त्रिवेणी संकुल में बुधवार को आयोजित होगी मंत्रिमंडल की बैठक, तत्पश्चात पूरे मंत्रिमंडल के साथ डुबकी लगाएंगे सीएम योगी।
2 hours ago
Check Also
Close