सचिन पाण्डेय
उन्नाव।नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भटपुरा में भारतरत्न बाबा भीम राव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर एक सभा का आयोजन किया गया और और बाबा भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित किए गए बाबा भीम राव अम्बेडकर के विचारों अपनाने पर अपने अपने विचार व्यक्त किए गए जिसमें से प्रमुख रूप से अवधेश मौर्या ने बताया बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने जो त्याग और बलिदान समाज को दिया है उससे हमे जीने की राह मिली गौतम कुमार ने बताया बाबा भीम राव अम्बेडकर ने समाज को जो अधिकार दिए हैं उससे हमे जन्म से मृत्यु तक सारे अधिकार मिले हैं संविधान के रूप में जो दिया उसे भुला नहीं जा सकता बाबा भीम राव अम्बेडकर हम सबमें सदा विचारों के रूप में साथ रहेंगे वहीं डाक्टर सत्रोधन व सहजराम पारखी ने अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजू मौर्य अरुण मौर्या रमेश पूर्व प्रधान शुशील कुमार सोने लाल फूल चन्द्र सहित भटपुरा ग्राम पंचायत के दर्जनों लोग उपस्थित रहे।