उन्नाव।गुरु अपने शिष्यों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, उन्हें नई सोच और दृष्टिकोण प्रदान करते हैं, पर आजकल गुरुजनों का कोई सम्मान नही करता। इसी कड़ी में शिक्षक एम एल सी प्रत्याशी वेणु रंजन भदौरिया अपनी टीम के साथ शिक्षको के दर्द को सुनने के लिए भृमण कार्यक्रम रखा। जिसमे बीघापुर व पुरवा के विद्यालयों को शामिल किया सबसे पहले उनका काफिला ऋषिकुल विद्यापीठ इंटर कालेज पुरवा से सहयोगी शिक्षक हरिकृष्ण शुक्ल, कमलेश कुमार, नीतेश शुक्ल,मामा व रमाकांत संग महावीर प्रसाद गौरीशंकर बाल विद्या मंदिर त्रिपुरारिपुर उन्नाव पहुंचा वहां के स्टाफ से मिला सभी ने उनका हार्दिक स्वागत किया व विद्यालय पहुंचने के लिए उनका व उनकी टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।
फिर काफिला सरस्वती बालिका इंटर कालेज ममरेजपुर पनहन उन्नाव पहुंचा वहां भी वही आदर व सम्मान मिला। इसी कड़ी में कर्म क्षेत्र इंटर कालेज रद्धु खेडा पनहन पहुंचा वहां के प्रबन्धक डॉ राजेन्द्र प्रसाद मिला वहां से बाबा ब्रह्मदेव इंटर कालेज पाटन उन्नाव पहुँचा उसके आगे महात्मा गांधी इंटर कालेज पाटन उन्नाव पहुंचा वहां के प्रधानाचार्य, प्रबन्धक व शिक्षको से उनके दर्द को सुन काफिला न्यू उन्नाव पब्लिक इंटर कालेज पाटन उन्नाव पहुंचा वहां से काफिला अमर शहीद राम लखन सिंह इंटर कालेज महेश खेडा उन्नाव पहुंचा वहां के प्रबन्धक की बहन की शादी में सम्मिलित हुआ व बधाई प्रेषित की इस कड़ी में काफिला पंकज मिश्रा से भी मिला फिर वह भी आगे काफिले साथ चले। भदौरिया ने शिक्षको से कहा कि भले ही वह छः सौ से हार गए हो पर हम आप सबके कार्य को बिना यह सोचे कराने का सङ्कल्प लेकर आपके पास काम मांगने आए आप अपनी समस्या बताए हम समाधान जरूर कराएंगे।