लखनऊ

एलडीए मानकों के विपरीत की इमारत तैयार बिल्डर गिरफ्तार

संवाददाता इरफान कुरैशी।।

अवर अभियंता की तहरीर पर बिल्डर के खिलाफ हुआ मुकदमा,

लखनऊ। थाना कैसरबाग अंतर्गत स्थित एफ-आई बिल्डर निदेशक व उनके साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी और जाली दस्तावेज तैयार कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले बिल्डर के खिलाफ मुकदमा कायम कर गिरफ्तार कर लिया गया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन-6 के अवर अभियंता इम्तियाज अहमद की तहरीर पर बिल्डर के खिलाफ मुकदमा कायम कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई। अवर अभियंता का आरोप है कि बिल्डर ने तय मानचित्र के विपरीत भवन निर्माण किया है। अवर अभियंता इम्तियाज अहमद के मुताबिक 18 फरवरी 1997 में एफ-आई बिल्डर निदेशक मोहसिन इकबाल, पुत्र इकबाल अहमद एवं उसके भाई सिराज और सहयोगी माइकल को 23 हजार वर्ग मीटर जमीन पर निर्माण की स्वीकृति दी गई थी। मानचित्र के तहत 6 मंजिला इमारत में 72 फ्लैट बनाए जाने थे। लेकिन बिल्डर ने मानचित्र की अनदेखी कर आठ मंजिला इमारत खड़ी कर दी। टैरिस पर पेंटाहाउस भी बना दिया। इसके साथ ही नियमानुसार छोड़े जाने वाले सैटबैक पर आंशिक निर्माण कराया है। यह जानकारी सामने आने पर बिल्डर को विकास प्राधिकरण द्वारा नोटिस जारी किया गया था। जिसका जवाब भी नहीं दिया गया। आरोपी बिल्डर ने फर्जी दस्तावेज बना कर फ्लैट भी बेच दिए हैं। कैसरबाग थाना प्रभारी सुधाकर सिंह ने बताया कि अवर अभियंता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बिल्डर मोहसिन को गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button