उन्नाव।जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि दिनांक 30.11.2023 को जिला सेवायोजन कार्यालय उन्नाव द्वारा राजकीय पालीटेक्निक दही चौकी उन्नाव के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन आफलाइन किया जा रहा है।जिसमें ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स एण्ड आर्युेवेदिक प्रा0लि0 द्वारा जिला,ब्लाक तथा क्लस्टर हेड, पीपल ट्री, प्रा0लि0 द्वारा मैकेनिक अपरेटर शिवशक्ति बायो टेक्नोलाॅजी लि0, द्वारा सेल्स एजीक्यूटीव पुखराज हेल्थ केयर प्रा0लि0 द्वारा सेल्स मार्केट पब्लिक सर्विस फैकल्टीस द्वारा सुरक्षा गार्ड जी0फोर0एस0 सिक्योर साॅल्यूशंस इंडिया द्वारा सुरक्षा गार्ड कैरियर ब्रिज कौशल समाधान द्वारा लइन आपरेटर डी0एस0एस0 ग्रुप द्वारा हेल्पर सुपरवाइजर सुरक्षा गार्ड नई एलजी इलेक्ट्राॅनिक सर्विस द्वारा सुुपरवाइजर हैवेल्स एंटरप्राइजेज एम द्वारा स्टोर कीपर पदों हेतु कम्पनियों द्वारा कुल 1427 रिक्ति पदों के सापेक्ष साक्षात्कार के द्वारा चयन की कार्यवाही की जायेगी। 18 से 40 वर्ष वर्ग तथा इन्टरमीडिएट स्नातक/आई0टी0आई0/डिप्लोमाधारी उत्र्तीण पुरूष/महिला वर्ग अभ्यर्थी विभाग के पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर आनलाइन पंजीकरण कराने के बाद इच्छित कम्पनी में साक्षात्कार देने हेतु पोर्टल पर लाॅगिन करके रोजगार मेले हेतु ऑनलाइन आवेदन कर रोजगार मेले में सम्मिलित हो सकते है। चयनित अभ्यर्थियों को 13 500 से 16500 हजार रूपये प्रतिमाह दिये जायेगें ।
Check Also
Close