देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव।सोहरामऊ पावर हाउस में एकमुश्त समाधान योजना ओटीएस द्वारा कैम्प लगाकर उपभोगताओं के बिलों का समाधान किया गया वही बिजली विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कैम्प में जाकर उपभोगताओ के बीच बिलों में ओटीएस द्वारा छूट दरों का लाभ दिया गया कैम्प कार्यालय पवार हाउस सोहरामऊ में उप खण्ड अधिकारी रुद्र प्रताप सिंह व अवर अभियंता दिनेश गौतम व आशुतोष वर्मा धर्मेंद्र दीक्षित व सोहरामऊ पावर हाउस के कर्मचारी उपस्थित रहे लगभग 30 ओटीएस किए गए।