सचिन पाण्डेय
उन्नाव। गंगाघाट शुक्लागंज में आज मौके पर जाकर कई दुकानों का निरीक्षण कर सैंपल लेकर जांच की गई दाल सरसों का तेल चाय पत्ती चीनी चावल आटा मैदा बेसन घी रिफाइंड सब्जी मसाला आदि परचून की दुकानों में बिकने वाले सामानों की और साथ ही मिठाई की दुकान खाने के होटल फास्ट फूड रेडी पटरी ठेलो पर बेचे जाने वाले खाने-पीने की चीजे फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर अरुण सिंह द्वारा निरीक्षण कर दुकानदारों को चेतावनी दी गई यदि मिलावटी सामान बिक्री करते पाए गए तो होगी कड़ी कार्रवाई मंगलवार होने के कारण बंद पाई गई मांस से बने खाने पीने की चीज जैसे बिरयानी मटन कोरमा कीमा मटन मटन कबाब पराठा मटन सींक बोटी मटन से तैयार होने वाले अन्य खाने की चीज की जांच के साथ सेंपलिंग नहीं हो पाई
आज फूड इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह की टीम द्वारा दुकानों का किया गया निरीक्षण और तुरंत की गई सैंपलों की जांच आज मंगलवार होने के कारण जो भी दुकान बंद पाई गई जल्द ही उनका निरीक्षण भी करने का आश्वासन दिया।