मथुरा । दरअसल दूसरे कार्यकाल में मुख्यमंत्री का मथुरा में यह पहला दौरा है मुख्यमंत्री का काफिया जिन सड़कों से गुजरेगा, उनको चमका दिया गया है। गोकुल तिराहे से बैराज तक तो रातोंरात नई सड़क का निर्माण भी कर दिया गया है।यहां के लोगों का कहना है कि इससे पहले कई बार इस टूटी सड़क को बनवाने की गुहार लगाई थी,
यहां के लोगों का कहना है कि इससे पहले कई बार इस टूटी सड़क को बनवाने की गुहार लगाई थी, लेकिन प्रशासन ने कुछ नहीं किया। जैसे ही मुख्यमंत्री के आने कि ख़बर लगी तो सभी विभाग सक्रिय हो गए। काश… योगी जी बार-बार मथुरा आएं, जिससे खस्ताहाल सड़कों की हालत सुधर जाए।