लखनऊ। गर्मी की छुट्टियों में वैसे तो आमतौर पर सभी बच्चे कहीं न कहीं घूमने जाते हैं। लेकिन इन गर्मी की छुट्टियों में बस्ती में रहने वाले गरीब बच्चे अपनी बस्तियों में ही समय काटते हैं। उन गरीब बच्चों की फिक्र करते हुए गुल फाउंडेशन की अध्यक्ष गुल ए राना सईद ने गरीब बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया। जिसमें पेंटिंग प्रतियोगिता रखी इस प्रतियोगिता में 16 साल तक के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। फर्स्ट सेकंड थर्ड आने वाले बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए गए। लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र उजरियाव में गुल फाउंडेशन द्वारा के समर कैंप अभियान के तहत छात्र-छात्राओं का ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिटायर्ड चीफ जस्टिस श्री जुबैर अहमद और चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ आशुतोष मौजूद रहे वही इस आर्ट कॉम्पिटिशन में 16 साल के कम उम्र के बच्चे शामिल रहे। वही कंपटीशन में सबसे बेहतर पेंटिंग बनाने वाले 3 छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। साथ ही वही गुल फाउंडेशन की अध्यक्ष गुल ए राना सईद द्वारा आयोजन किया गया कार्यक्रम के आयोजन में संग़ठन की सदस्य सीमा, नेहा बदर और ट्रेनी श्रिया कनोडिया मौजूद रहीं। यह प्रतियोगिता 2 श्रेणी में रखी गई पहली श्रेणी में 10 वर्ष तक के बच्चे बच्चों ने भाग लिया वहीं दूसरी श्रेणी में 16 वर्ष तक के बच्चों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में जीतने वाले बच्चों को कैरम बोर्ड, बैडमिंटन, लूडो और चेस पुरस्कार में वितरित किए गए।