देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव।ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को संबोधित ज्ञापन प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार को दिया गया।
अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश शिक्षक मर्यादा विरोधी इस आदेश का विरोध करता है । प्रांतीय निर्देशानुसार अगर यह आदेश वापस नहीं होता है तो उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक )शिक्षक संघ जनपद उन्नाव द्वारा जनपद के सभी शिक्षक -शिक्षिका भाई बहनों एवं अन्य संगठनों के साथ मिलकर O1 दिसंबर 2023 को उत्तर प्रदेश के समस्त विकासखंडों के साथ-साथ जनपद उन्नाव के भी समस्त विकासखंडों में इस आदेश के विरोध में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी गणों के माध्यम से दिया जायेगा।
उन्होने कहा जब तक हमारी समस्याओं यथा प्रोन्नति, स्थानान्तरण, 1714O, कैशलेश चिकित्सा, आनलाइन भविष्य निधि, अर्ध-लघु -प्रतिकर तथा अर्जित अवकाश,शिक्षा मित्र -अनुदेशकों के सम्मान जनक वेतन व अन्य समस्याओं का निराकरण कर विभागीय सिम नहीं दिया जाता है तब तक शिक्षक इस तानाशाही आदेश का विरोध करते हुए आनलाइन उपस्थिति नहीं देंगें।
ज्ञात हो कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा के ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश पर सभी ने घोर असहमति व्यक्त करते हुए एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया जिस पर शत प्रतिशत शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने असहमति व्यक्त करते हुए हस्ताक्षर किए।
ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से राघवेंद्र सिंह, अनुपम मिश्र,अरुण कुमार अमित सिंह, अनिल कनौजिया, अनूप शुक्ला, तौसीफ अली खान, रामबाबू सिंह, अरविन्द शुक्ल तथा सुधाकर तिवारी आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।