उन्नाव। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले बी0आर0सी0 परिसर -गंज मुरादाबाद में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित सरकारी विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षकों ,शिक्षामित्रों,अनुदेशकों तथा अनुचरों के द्वारा महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद द्वारा दिनांक 10 नवंबर को जारी आदेश के अनुक्रम में विभाग में 20.11.2023 से डिजिटाइजेशन करते हुए सभी शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से ऑनलाइन उपस्थिति टैबलेट से विभाग को प्रेषित करने के आदेश के विरोध में भारी संख्या में उपस्थित हुए तथा उपरोक्त को अव्यवहारिक व अमानवीय होने के कारण सामूहिक रूप से बहिस्कार किया। ज्ञात हो कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा के ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश पर सभी ने घोर असहमति व्यक्त करते हुए एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया जिस पर शत प्रतिशत शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने असहमति व्यक्त करते हुए हस्ताक्षर किए। आज की बैठक का आयोजन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष अजय कटियार की अगुवाई में संपन्न हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए अजय कटियार ने कहा कि हम सभी के विभाग की ज्वलंत समस्याएं यथा पुरानी पेंशन ,पदोन्नति,स्थानांतरण, कैशलेस चिकित्सा ,अर्जित अवकाश तथा विद्यालयों की मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं जैसी समस्यायें लम्बित है । ऑनलाइन उपस्थिति का आदेश तुगलकी फरमान है, जोकि अव्यवहारिक तथा अमानवीय है। बैठक में कार्यसमिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेन्द्र यादव,कोषाध्यक्ष रिफाकत अली ,मीडिया प्रभारी प्रभात कनौजिया ,सहकोषाध्यक्ष नीतीश कनौजिया ,उपाध्यक्ष दिलीप कनौजिया, रमेश सिंह, दिलीप, ताबिश इजहार, हरिओम शुक्ला उपाध्यक्ष संतोष कुमारी सहित भारी संख्या में शिक्षक,शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।।
Related Articles
अपर जिलाधिकारी सुशील कुमार गोंड की अध्यक्षता में भू-अर्जन कार्यों की प्रगति हुई समीक्षा बैठक
13 hours ago
फसल की रखवाली करने गए किसान का फाँसी के फंदे पर लटका मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
13 hours ago
Check Also
Close