उन्नाव। यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत दिन रविवार दिनांक 19 नवंबर 2023 को पुलिस लाइन में “यातायात विभाग “द्वारा यातायात जागरूकता पर कला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पुलिस उपाधीक्षक सोनम सिंह द्वारा की गई।
छात्र-छात्राओं द्वारा कला,निबंध व क्विज प्रतियोगिता में यातायात नियमों व सुरक्षा, जीवन रक्षा व आधुनिक तकनीक से सड़क दुर्घटना से कैसे बचा जाए आदि विषयों के संदर्भ में चित्र,निबन्ध व प्रश्नोत्तरी की गई तथा वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर रोकथाम पर विभिन्न प्रकार के चित्रों का चित्रण किया गया।
कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक यातायात सुनील सिंह , प्रतिसार निरीक्षक अब्दुल रशीद थाना ए.एच.टी.यू. उप निरीक्षक शैलेश यादव, परिवार परामर्श से उप निरीक्षक मधु श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन परिवार परामर्श केंद्र समिति के प्रभारी डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव ने किया । प्रतियोगिता में शिक्षिका डॉक्टर रचना सिंह, किंगसन इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य तबस्सुम जी पैट्रियाट इंटर कॉलेज से शिक्षक उमाकांत श्रीवास्तव व शिक्षक अजय अवस्थी परिवार परामर्श केंद्र से डॉक्टर शशि रंजना ,डॉक्टर एस के पांडे ,अंकित रघुवंशी शिवेंद्र सिंह चौहान व यातायात विभाग से आरक्षी रजत वर्मा, ई चालान ग्रुप से व आरक्षी मुकेश राजपूत कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता का परिणाम दिनांक 30.11.2023 को यातायात माह के समापन के अवसर पर घोषित किया जायेगा।