सचिन पाण्डेय
उन्नाव। भाजपा अवध क्षेत्र के अध्यक्ष कमलेश मिश्रा के उन्नाव आने पर क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ताओ ने बनी पुल पर उन्नाव की सीमा पर जोरदार स्वागत किया कमलेश मिश्रा भाजपा पार्टी के जमीनी नेताओं में एक हैं।स्वागत में पहुंचे बुजुर्ग को गले लगाते हुए कहा आप हमको आदेश कर दिया करें और माला पहना कर उस बुजुर्ग का स्वागत किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से अरुण सिंह अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक उन्नाव दुर्गेश तिवारी महामंत्री न्योतनी मंडल भाजपा, शक्तिकेश तिवारी(भाजपा कार्यकर्त्ता),कमल बाजपेई आई टी संयोजक जितेंद्र सिंह, अखिलेश प्रताप सिंह (जिलामंत्री युवामोर्चा )नूतन प्रवीण सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर व अंग वस्त्र पहना कर स्वागत किया।