देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव।थाना अचलगंज पर दिनांक 16.11.2023 को सड़क रोककर जाम लगाना तथा हगामा कटाने वाले 1. प्रेमशंकर पुत्र गैंदालाल नि0 ग्राम भैसई नौबस्ताथाना अचलगंज उन्नाव 2.अनूप कुमार पुत्र लक्ष्मण प्रसाद नि0 ग्राम राजापुर थाना अचलगंज उन्नाव 3.धर्मेन्द्र पुत्र कुंवरबहादुर नि0 शिववक्शखेडा थाना अचलगंज उन्नाव 4. विजय उर्फ रोहित पुत्र रामबाबू नि0 ग्राम भैंसई थाना अचलगंज उन्नाव 5. अरविन्द पुत्र कुंवरबहादुर नि0 शिवबक्शखेडा थाना अचलगंज उन्नाव 6.श्यामलाल पुत्र लक्ष्मण प्रसाद नि0 ग्राम राजापुर थाना अचलगंज उन्नाव 7.सत्यम पुत्र रमाकान्त नि0 ग्राम भैंसई नौबस्ता थाना अचलगंज उन्नाव 8.यशू पुत्र मेवालाल नि0 ग्राम राजापुर थाना अचलगंज उन्नाव 9.रमाकान्त पुत्र प्रेमशंकर नि0 ग्राम भैसई थाना अचलगंज उन्नाव को गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी की कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।