उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

के वाई सी अपडेट करने के नाम पर फ्राड की गई रकम साइबर क्राइम टीम ने कराई वापस

देवेन्द्र तिवारी

उन्नाव। के.वाई.सी. अपडेट करने व क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर पीड़ित के खाते से फ्रॉड कर निकाले गये 1,87,000/- रु0 की धनराशि में से 63,682/- रु0, साइबर सेल द्वारा पीड़िता के खाते/क्रेडिट कार्ड में वापस कराये गये ।

पीड़ित विजय व्यास निवासी गदन खेड़ा थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव ने दिनाँक 11.08.2023 व दिनाँक 15.10.2023 को साइबर क्राइम सेल,जनपद उन्नाव में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक को काल करके के.वाई.सी. अपडेट करने के नाम पर 88000/- रूपये व क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर 99000/- रूपये (कुल-187000/- रूपये) का फ्राड कर लेने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया था। आवेदक के प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही कराते हुए साइबर सेल द्वारा फ्राड की गयी धनराशि में से 63,682/- रूपये आवेदक के खाते व क्रेडिड कार्ड में वापस कराये गये ।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button