लखनऊ

मायावी कांग्रेसी एवं कथित दानवीर मनोज द्विवेदी की संपत्ति कुर्क

तहसील प्रशासन कुर्ग संपत्ति कि नीलामी कराकर कामगारों को दिलाएगा बकाया रुपया,

संवाददाता इरफान कुरैशी।।

रायबरेली l थ्री टाइम्स अखबार मैं कार्यरत रहे संपादक सहित करीब सात कर्मचारियों द्वारा श्रम अदालत में दायर मुकदमे की सुनवाई करते हुए सहायक श्रम आयुक्त ने श्री मीडिया वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वितीय तल जय हिंद कमर्शियल लालबाग लखनऊ के चेयरमैंन और प्रबंध संपादक मनोज द्विवेदी के खिलाफ एक करोड़ 25 लाख रुपए की वसूली कराए जाने का आदेश पारित किया है। श्रम अदालत द्वारा निर्धारित सीमा में के भीतर बकाया भुगतान न किए जाने पर यह धनराशि राजस्व वसूली की तरह वसूल किए जाने हेतु पिछले कई महीने पूर्व जारी की गई आर सी पर कार्रवाई करते हुए रायबरेली की सदर तहसील ने उनके गांव अटौरा बुजुर्ग मैं स्थित उनके नाम दर्ज जमीन कुर्क करने के बाद गांव में मुनादी और खेतों में झंडिया भी लगवा दीl नायक तहसीलदार ने तहसील प्रशासन और पुलिस बल के साथ बाकीदार मनोज द्विवेदी की अटौरा बुजुर्ग स्थित भूमि को कर्क करके कानून से खिलवाड़ और कामगारों का रुपया हड़पने वाले चोर व बेईमानों पर कार्रवाई कर कानून के जिंदा रहने का सबूत दिया है। तहसील प्रशासन द्वारा लिए गए इस कड़े एक्शन के बाद से प्रदेश में अपने को दानवीर और वरिष्ठ समाजसेवी कहने वाले मनोज द्विवेदी के पैरों तले ज़मीन खिसक गई है। इसके साथ-साथ इनके इर्द-गिर्द घूमने वाले ठेकेदार और शुभचिंतकों में बौखलाहट है संपत्ति कुर्क होने के बाद यह बात साफ हो गई है कि कम समय में गंदे आचरण से रुतबा शोहरत और अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले दानवीर मनोज द्विवेदी के हंसते और मुस्कुरातें चेहरे के पीछे की सच्चाई अब किसी से छिपी नहीं है। हालांकि सम्मान वजूद और दमन पर लगे कलंक और बेईमानी से बचने के लिए मनोज द्विवेदी शासन द्वारा जारी किए गए वसूली प्रमाण पत्र के अनुसार अगर एक करोड़ 25 लख रुपए की भरपाई करते हैं तो शायद उनकी कुर्क की गई संपत्ति नीलमी होने से बच जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button