उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

एचटी लाइन की चपेट में आया किसान बुरी तरह जख्मी, जिला अस्पताल में भर्ती

सचिन पाण्डेय

उन्नाव।जनपद के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सलारीखेड़ा पास खेत में गए किसान की खेत के पास से निकली 11000 एचटी लाइन की चपेट में आने से किसान गंभीर रूप से झुलस गया। बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद कसान की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां पर घायल किसान का इलाज चल रहा है। किसान अपने खेतों की ओर गया था तभी खेत के ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन से झुलस गया था। परिजनों के मुताबिक खेत से गुजरी एचटी लाइन काफी ढीली हो चुकी है जिससे यह घटना हुई है।

बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सालारीखेड़ा में जमीन से तीन फुट ऊंचाई से निकली 11000 एचटी लाइन से आये दिन इस तरह के हादसे होते है। आज फिर एक किसान 11000 एचटी लाइन की चपेट में आ गया है। करंट की चपेट में आने से किसान बुरी तरह जल गया है। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया, आनन-फानन में स्थानीय लोगो ने घायल किसान को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया जँहा पर डॉक्टर ने इलाज कर उन्नाव जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
अपने खेत में गया किसान रामू-पुत्र हेमराज उम्र 60 वर्ष निवासी सालारी खेड़ाथाना एचटी लाइन करंट से घायल हो गया। किस करंट की चपेट में आने से बुरी तरह से जल गया है। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर द्वारा घायल किसान का उपचार किया गया इसके बाद किसान को उन्नाव जिला अस्पताल में रेफर कर दिया है यहां पर किसान का इलाज चल रहा है। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव सलारी खेड़ा में रामू शाम को खेतों की ओर गया था तभी खेत के पास निकली एचटी लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया परिजनों के मुताबिक लाइन काफी ढीली हो चुकी थी इससे घटना हो गई

किसान के परिजनों ने बताया
विजय पाल सलारीखेड़ा फूफा है यह खेत पर जा रहे थे और तार बहुत नीचे था और इन्होंने देखा नहीं बस उसी में चिपक गए आस पड़ोस में कुछ लोग गांव के थे उन्होंने खबर दी तो हम लोग पहुंचे लाल दोनों खंभों से हिल कर नीचे आ गए एकदम और काफी दिनों से है आज से नहीं कम से कम 4-6 साल से कंप्लेंट की जा रही है बस थोड़ा बहुत टाइट करवा देते हैं फिर वैसे हो जाते हैं दो-तीन बार आग लग चुकी है। वंही बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ अशोक वर्मा ने बताया है कि एक किसान करंट के द्वारा इलेक्ट्रिक शॉक का पेशेंट आया था।जिसका अभी मैंने प्राथमिक उपचार किया है।प्राथमिक उपचार करने के बाद उसको जिला अस्पताल उन्नाव के लिए रेफर कर दिया है

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button