सचिन पाण्डेय
उन्नाव।थाना आसीवन पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम द्वारा टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया तथा एक बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण में लिया गया।
इसी कड़ी में प्रार्थी रामनरायन पुत्र श्रीकेशन नि०ग्राम रमपुरवा मजरा मऊ थाना आसीवन जिला उन्नाव द्वारा थाना आसीवन पर तहरीरी सूचना दी गई कि दिनांक 27.10.2023 को वह कन्जे चौराहा कस्बा हैदराबाद मे खड़ा था तभी कि वहा पर एक अज्ञात व्यक्ति आया, जिसने मुझसे डाकघर के बारे मे पुछा और बताया कि वह बिहार का रहने वाला हूँ, पाइप डालने के लिये नाली बनाते समय चांदी के 40 सिक्के व एक किलो सोना मिला है। उसे बेचवा दो और बोला कि एक लाख रुपये दो 40 चांदी के सिक्के व एक किलो सोना आपको दे दूंगा। मेरा मोबाइल न० लिया और बताया कि मैं जहां बुलाऊंगा वहां पैसे लेकर आना। अगले दिन मेरे पास मो0नं0 8756318581 से फोन आया और बताया कि HP पेट्रोल पम्प के पास चले आओ वही पर खड़े है मैं और मेरी पत्नी दोनों लोग वहां पहुंचे, तो वहा पर दो मोटर साइकिल से तीन आदमी व एक औरत मौजूद थे। जिन्होने एक पीले झोले मे भरा सामान हमको दिया और मुझसे पैसों का झोला ले लिया और लखनऊ की तरफ चले गये। जिस मोटर साइकिल से गये थे, उसका नम्बर UP 32 NW 0280 था। थोड़ी देर बाद मैने झोले को चेक किया, तो उसमे सिक्के नही थे और पीले धातु की चैन मिली, जिसको हम लोगों ने सुनार के यहा दिखाया तो पता चला कि यह माल नकली है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना आसीवन पर मु0अ0सं0 231/2023 धारा 420/406 I.P.C पंजीकृत किया गया । आज दिनांक 04.11.2023 को उ0नि0 राजीव कुमार सिंह भदौरिया मय हमराह फोर्स एवं स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा मय हमराह स्वाट टीम व हे0का0 अब्दुल जब्बार सर्विलांस टीम द्वारा रसूलाबाद रोड से 1. दीप राय पुत्र मोहन राय निवासी ग्राम बदाली खेड़ा निकट राधा कृष्ण मन्दिर थाना सरोजनी नगर लखनऊ उम्र करीब 25 वर्ष, 2.विशाल राय पुत्र अर्जुन राय निवासी लाला स्कूल के पीछे C/O शान्ता कस्वा व थाना बन्थरा जिला लखनऊ उम्र करीब 22 वर्ष 3. बोखला पत्नी अर्जुन निवासी राधा कृष्ण लाला स्कूल के पीछे C/O शान्ता थाना बन्थरा जनपद लखनऊ उम्र करीब 38 वर्ष को हिरासत में लिया गया व एक बाल आपचारी को नियमानुसार पुलिस संरक्षण में लिया गया। उपरोक्त अभियुक्तगण के कब्जे से करीब 01 किलो 518 ग्राम की पीली धातु की चैनें, 02 अदद गले मे पहनने वाली माला पीली धातु वजन करीब 05 ग्राम, 01 जोड़ी पायल सफेद धातु , 01 अदद चांदी का सिक्का, 03 अदद मोबाइल, 02 अदद घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल, नगद 12700 / रुपया नगदी बरामद हुआ। तीनों अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया तथा बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण में लेते हुए विधिक कार्यवाही की गई।