
देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव।थाना अचलगंज पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल हीरो हॉण्डा स्प्लेन्डर बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
राजन पुत्र छोटेलाल गुप्ता नि0 अचलेश्वर थाना अचलगंज जनपद उन्नाव द्वारा थाना अचलगंज पर तहरीरी सूचना दी गई कि दिनांक 01/02.11.2023 की रात्रि में मेरे घर के बाहर से अज्ञात चोरों द्वारा मेरी हीरो हॉण्डा मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई है। प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 247/23 धारा 379 IPC पंजीकृत किया गया। दिनांक 04.11.2023 को थानाध्यक्ष प्रशान्त द्विवेदी व व0उ0नि0 बृजेश कुमार यादव मय हमराह फोर्स द्वारा रेलवे क्रासिंग पुरवा बेहटानथई सिंह मार्ग से अभियुक्त अर्जुन पुत्र सीताराम लोध निवासी ग्राम सकटूखेड़ा मजरा नेवरना थाना अचलगंज जनपद उन्नाव उम्र करीब 19 वर्ष को चोरी की उपरोक्त मोटरसाइकिल नं0 UP 35N 4699 बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भा0दं0वि0 की बढ़ोत्तरी की गई।