सचिन पाण्डेय
उन्नाव।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बांगरमऊ में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक श्रीकान्त कटियार ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। विधायक श्रीकान्त कटियार ने बताया कि यह बीमारी किसी को भी हो सकती है और इससे घबराना भी नही चाहिए समय समय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस तरीके के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और मानसिक बीमारी का इलाज निशुल्क होता है।विधानसभा उपचुनाव में जब मैं जीता था और कोरोना काल चल रहा था लोगो को आक्सीजन की आवश्यकता थी और मैने लोगो की आवश्यकता को समझा और इसी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आक्सीजन का प्लांट लगवाया जो तीस मरीजों को एक साथ आक्सीजन की सप्लाई कर सकता है।उत्तर प्रदेश की सरकार गरीब लोगो को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रही है और एक जिला एक मेडिकल कालेज पर काम कर रही है।आज आप किसी अस्पताल में जाइए आपको डॉक्टर और दवाएं दोनो मिलेगी।इस अवसर पर विधायक जी ने दो लोगो को मानसिक दिव्यांग प्रमाण पत्र दिया।
कार्यक्रम में सीएचसी प्रभारी मुकेश कुमार,अनितेश सिंह,प्रदीप सोनी,बालेश कनौजिया,शिवबली लोधी मौजूद रहे।