सचिन पाण्डेय
उन्नाव। 12 दिवसीय विराट महोत्सव में सरदार पटेल जी की जयंती पर राष्ट्रभक्ति पूर्ण प्रस्तुतियां हुयीं। इसके पूर्व अतिथियों और आयोजकों ने नक्सली हमले में शहीद हुए उन्नाव के किसान को एक मिनट मौन रख कर श्रद्धांजलि दी। सदर विधायक पंकज गुप्ता, पूज्य संत शिवाकांत जी महाराज, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष अरुण सिंह ने महोत्सव आयोजकों के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ कराया। समिति अध्यक्ष
बाबूलाल कनौजिया, प्रबंधक अशोक पटेल शिवा, संयोजक डॉ मनीष सिंह सेंगर, मुख्य संरक्षक बार अध्यक्ष राम सुमेर सिंह, संरक्षक संजय सिंह फ़ौजी व अशोक कुमार सिंह मुन्ना, मीडिया प्रमुख तुषार मिश्रा, हॉस्पिटैलिटी एंड अवार्ड पार्टनर अभिषेक मिश्रा कशिश क्राउन, व्यवस्थापक सुख सागर पटेल, राहुल कश्यप आदि ने अतिथियों का अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया। दिन में मंटोरा पब्लिक स्कूल के रॉक बैंड ने पहले क्लासिकल उसके बाद वेस्टर्न और तीसरे चरण में फ्यूज़न म्यूजिक से सबको आनंदित किया वहीं संगीत गुरु अनंत कुमार गुप्ता और उमेश कुमार के निर्देशन में बैंड के साथ गायिकाओं ने अपनी क्लासिकल, सुगम और वेस्टर्स गायकी से सबको उत्साहित करते हुए ख़ूब वाहवाबी लूटी। शाम को भोजपुरी सेलिब्रिटी नाईट में मुम्बई से आए गायक व अभिनेता मनोज और फैजू ने अपनी पूरी टीम के साथ नए पुराने नग़मे छेड़ते हुए हज़ारों दर्शकों को झुमाया। हिंदी और भोजपुरी गीतों के बीच डांस ग्रुप ने मंच का आकर्षण बढ़ाया। देर रात तक फरमाइशों का दौर चलता रहा। सपा के राष्ट्रीय महासचिव आर एस कुशवाहा, पूर्व मंत्री सुधीर रावत, जिलाध्यक्ष राजेश यादव आदि सहित जिला और शहर के बड़ी संख्या में पदाधिकारियों ने आयोजन में उपस्थित हो पटेल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आयोजकों को इस महा आयोजन की शुभकामनाएं दीं। संचालन तुषार मिश्रा व शाश्वत त्रिवेदी ने किया। कुंवर राजेन्द्र सिंह सेंगर, ज्योत्स्ना मिश्रा, मंजुला त्रिवेदी, शुभ्रा वर्मा, राहुल कश्यप, लक्ष्य निगम, सचिन शर्मा, प्रशांत सिंह, फ़ैज़ सिटी रिवीव, डी के यादव, नितिन गुप्ता, तरुण त्रिपाठी, सहयोगी रहे।