उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

बज्मे सफविया के संस्थापक अफजाल मोहम्मद फारूखी ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से की मुलाकात, दुबई में होने वाले तहबीब बहुभाषी महोत्सव के लिए किया आमंत्रित

उन्नाव।देश दुनिया में सुविख्यात सफीपुर शरीफ़ के सूफ़ी संत हज़रत मख़दूम शाह सफी की दरगाह के सज्जादानशीन नवाजिश मोहम्मद फारूकी के अनुज एवम बज्मे सफविया के संस्थापक अफजाल मोहम्मद फारूखी ने अपने पारिवारिक शुभचिंतक एवम प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात कर उनसे समसामयिक गैर राजनैतिक चर्चा कर इंडिया क्लब दुबई में आयोजित होने वाले (TAHBIB Multilingual Festival )बहुभाषी उत्सव जिसमे हिंदी,अरबी अंग्रेजी उर्दू,मलयालम के दुनिया भर के नामचीन विद्वान शायर,कवि,लेखक एक दिसंबर से तीन दिसंबर तक एक मंच पर शामिल होकर परिचर्चा करेंगे शामिल होने के लिए दुबई से आए कार्यक्रम संयोजक के साथ उप मुख्यमंत्री श्री पाठक को आमंत्रित किया।

जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए अफजाल मोहम्मद फारूकी से अपने पारिवारिक रिश्तों की दुहाई देते हुए व्यस्तता के चलते उर्स में शामिल न होने पर अफसोस जताते हुए अति शीघ्र उनके आवास “दारुल अमान” बिना किसी निर्धारित सरकारी कार्यक्रम के अम्मी से मिलने का वादा किया।उप मुख्यमंत्री ने अफजाल मोहम्मद फारूखी से नगर की स्वास्थ्य सेवाओं विशेषकर मच्छर जनित बीमारियों के सम्बन्ध में भी जानकारी ली जिस पर उन्हें बताया गया कि नगर में एंटी लार्वा का छिड़काव एवम फागिंग कराई जा रही है फिर भी बड़े पैमाने पर लोग प्रभावित है।उल्लेखनीय है उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सूफी संत हज़रत मखदूम शाह सफी की दरगाह से विशेष लगाव रखते है उन्हे तत्कालीन सज्जादानशीन एजाज मोहम्मद फारूखी शम्मू मियां जिन्हे उनके चाहने वाले अब्बी कहते थे पुत्रवत स्नेह करते थे जिसके चलते “दारुल अमान” से उनका गहरा लगाव है।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button