उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

अलग अलग तहसील क्षेत्रो में आबकारी द्वारा 250 लीटर अवैध शराब बरामद कर, चार को किया गिरफ्तार

सचिन पाण्डेय

उन्नाव।जनपद के कई तहसीलों में आबकारी विभाग पुरवा व थाना मौरावां की संयुक्त टीम द्वारा तहसील पुरवा के अंतर्गत संदिग्ध ग्राम मवई व बिशम्भर खेड़ा मे मुखबिर ख़ास की सूचना पर एकबारगी दबिश देते हुए 130 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया व लगभग 200 किग्रा लहन महुआ एवं 01भट्ठी मौके पर नष्ट किया गया।

1- पूनम पत्नी बोध लाल निवासी -विशम्भर खेड़ा थाना मौरावां उन्नाव
2-सुमन पत्नी गणेश निवासी -विशम्भर खेड़ा थाना- मौरावां उन्नाव
3- केशकली पत्नी श्यामलाल निवासी -विशम्भर खेड़ा थाना मौरावां उन्नाव को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कराया गया।

प्रतिभा सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5, बीघापुर मय हमराह व थाना बिहार पुलिस स्टाफ के साथ तहसील बीघापुर अंतर्गत ग्राम अकवारा एवं धानीखेड़ा पुलिया के पास मुखबिर ख़ास की सूचना पर एकबारगी दबिश देते हुए लगभग 60 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।

गिरफ्तार अभियुक्ता-
प्रेमा पत्नी मुन्नू, निवासी अकवारा, थाना बिहार।
राज लक्ष्मी आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 6 मय हमराह संदिग्ध ग्राम दोस्तपुर शिवली एवं ग्राम मन्नानगर थाना फतेहपुर 84 में एक बारगी दबिश दी गयी, दबिश के दौरान लगभग 200 kg लहन नष्ट की गयी एवं 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 02अभियोग पंजीकृत किया गया।

पी.पी.टंडन आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 3 सफीपुर मय हमराह संदिग्ध ग्राम रूपपुर चंदेला थाना फतेहपुर चौरासी में एक बारगी दबिश दी गयी दबिश के दौरान 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 01अभियोग पंजीकृत किया गया।
कुमार गौरव सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 2 हसनगंज मय हमराह संदिग्ध ग्राम रायपुर गढ़ी थाना मांखी में एक बारगी दबिश दी गयी दबिश के दौरान 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 01 अभियोग पंजीकृत किया गया।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button