सचिन पाण्डेय
उन्नाव। आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत ‘‘मेरी माटी-मेरा देश’’ अभियान के तहत विकास खण्डों, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों से आने वाली ‘‘अमृत कलश यात्रा’’ का जनपद स्तर पर विधायक सदर पंकज गुप्ता, विधायक मोहान बृजेश रावत, विधायक सफीपुर बम्बालाल दिवाकर, भाजपा जिला अध्यक्ष अवेधश कटियार आदि जन प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्पोटर््स स्टेडियम, उन्नाव परिसर में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जनपद की समस्त विकास खण्डों, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों से लाए गए अमृत कलशों का संग्रहण किया गया तथा जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा संग्रहित की गयी मिट्टी एवं अक्षत की मिक्सिंग की गयी। इस अवसर पर आल्हा गायन, लोक गायन आदि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से देश की गौरवमयी संस्कृति की गौरव गाथा, वीरों का वंदन, मिट्टी को नमन, सरकार की उपलब्धियों आदि के बारे में लोगों को जानकारी दी गयी।
इस दौरान जन प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन वीर जवानों का सम्मान करने से है, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। इस अभियान के तहत पूरे देश में वीर शहीदों व अपने संस्कृति व गौरव को याद करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। राष्ट्रवादी सोच को आगे बढाने के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है। मेरी माटी मेरा देश समारोह के अन्तर्गत राष्ट्र अपनी उपलब्धियों का उत्सव मना रहा है। इसके अन्तर्गत मिट्टी का नमन करते हुए राष्ट्र के रक्षक वीरों को सम्मानित किया गया। ग्रामों, ग्राम पंचायतों, ब्लाॅकों, शहरी स्थानीय निकायों, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए है। इन आयोजनों के दौरान हमें जीवन देने वाली वसुधा को नमन करते हुए अनेक वसुधा वंदन वाटिकाएं स्थापित की गयी हैं। आज कलश संग्रहित कर मिक्स की गयी मिट्टी (अमृत कलश) को कल प्रदेश स्तर पर लखनऊ में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम के लिए रवाना किया जाएगा। इस अभियान के तहत 30 अक्टूबर को दिल्ली में कर्तव्य पथ पर राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित होगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, एडीएम (वि/रा) नरेन्द्र सिंह, जिला विकास अधिकारी संजय पाण्डेय, पीडी कमलेश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक एस पी सिंह, पर्यटन सूचना अधिकारी/सचिव जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद संतोष कुमार सिंह सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त अधिशाषी अधिकारी गण आदि मौजूद रहे।