संवाददाता इरफान कुरैशी।।
(उत्तरी) क्षेत्र में थाना विकासनगर पुलिस ने एक शातिर चोर को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल चोरी करने वाला आरोपी,श्रतिक चतुर्वेदी उर्फ गोलू,नि0 मोहल्ला चंदन नियर प्राइमरी स्कूल मस्जिद के पास, थाना इंदिरानगर लखनऊ, जिसके कब्जे से मोटरसाइकिल स्प्लेंडर बरामद हुई, ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ में अभियान चलाया है, तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है। और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। मालूम हो कि इसी क्रम में डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना विकासनगर प्रभारी निरीक्षक विजय नारायण पाठक के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की, मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है।