उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

बदलते मौसम में मलेरिया, डेंगू टाइफाइड के मरीजों की बढ़ रही संख्या

सचिन पाण्डेय

उन्नाव/बांगरमऊ। इन दिनों बदलते मौसम के बीच लगातार मच्छर जनित बीमारियां मलेरिया, डेंगू और टाइफाइड के मरीज काफी तादाद में बढ़ रहे हैं। यही कारण है कि सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ नगर व क्षेत्र के निजी अस्पतालों में बड़ी संख्या में मरीज प्रतिदिन पहुंच रहे हैं।

अस्पतालों में सुबह से ही मरीजों की काफी भीड़ लग जाती है जो देर शाम तक दिखाई देती है। मलेरिया, डेंगू और टाइफाइड के बढ़ते मरीजों के संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अशोक वर्मा से जब वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि टाइफाइड व डेंगू आदि के मरीज इस मौसम में बढ़ते हैं। दिन की तेज गर्मी में लोग ठंडा पानी, आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक आदि का सेवन कर लेते हैं। रात्रि में कूलर- एसी चला कर सोते हैं और फ्रिज में रखा भोजन खाते हैं इससे नजला-जुखाम, खांसी और वायरल बुखार होता है। कई दिनों तक बुखार रहने से रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने लगती है। वायरल संक्रमण एक दूसरे तक भी पहुंचता है।

उन्होंने बताया कि बुखार होने पर अनुभवी व योग्य चिकित्सक से ही उपचार कराएं, अगर रक्त की जांच की आवश्यकता हो तो रक्त की जांच भी करालें। इसके साथ ही डॉक्टर अशोक वर्मा ने कहा की ऐसे में सावधानी भी बरतने की जरूरत है। इस समय ऐसे कपड़े पहनें ताकि शरीर का अधिकांश हिस्सा ढका रहे। बच्चों को भी फुल बाजू की शर्ट आदि पहनाएं। साथ ही मच्छर के लार्वा को कहीं भी पनपने न दें, अपने घर व आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। घर के अंदर कूलर व गमलों आदि की सफाई को लेकर भी लोगों को जागरूक होने की जरूरत है।।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button