उन्नाव।। सिकंदरपुर कर्ण स्थित पीएनसी प्लाट के समीप पाइप लाइन डालते समय हुआ हादसा,दो मजदूरों की मौत।अचानक खाई फटने से हुआ हादसा हादसे में काम कर रहे तीन मजदूर दबे, दो की मौत।एक की हालत गंभीर।
बता दें रविवार की शाम सिकन्दरपुरकर्ण स्थित पीएनसी प्लांट के गेट पर पाइप लाइन डाली जा रही थी।अचानक जमीन धंसने से खाई फट गई। जिसमें कम कर रहे हैं मजदूर गणेश (35) पुत्र हरिश्चंद्र निवासी ग्राम तुलाई लोध का पुरवा थाना गदगंज रायबरेली, शिवकुमार (50) पुत्र रामनारायण निवासी कटियारा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी, अवध राम पुत्र वर्मा निवासी किंतुर थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी तीनों उसी में दब गए।पोकलैंड चालक ने घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी।चिल्लाने की आवाज पर ग्रामीणों के भीड़ का इक्क्ठा हो गई। ग्रामीणों ने फावड़े ओर पोकलैंड मशीन की मशक्कत से नीचे दबे तीनों मजदूरों को बाहर निकाला गया। एंबुलेंस की मदद से उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां शिव कुमार व अवधराम की मौत हो गई। गणेश का ईलाज चल रहा है।घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी है।कथित तौर पर कहा जा रहा है कि कार्य बिना सेफ्टी किट के पीएनसी द्वारा करवाया जा रहा था।