उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों, उपलब्धियों विकास कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार हेतु सदर तहसील सदर परिसर में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारम्भ

उन्नाव।उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों, उपलब्धियों विकास कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार हेतु एवं ‘‘सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास-सबका प्रयास’’ विषयक तहसील सदर, उन्नाव परिसर में स्थापित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारम्भ सदर विधायक पंकज गुप्ता द्वारा सूचना अधिकारी सतीश कुमार की उपस्थिति में फीता काटकर किया गया।

सदर विधायक ने कहा- प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी की सराहना करते हुए विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 1.40 लाख विद्यालयों का कायाकल्प, 15 करोड़ लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण, 06 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी, 6 एक्सप्रेसवे संचालित, 07 निर्माणाधीन, काशी में हल्दिया तक देश का पहला अंतर्राज्यीय जलमार्ग, ओलम्पिक पदक विजेताओं का सम्मान, मिशन शक्ति अभियान के माध्यम से महिला सुरक्षा-सम्मान एवं स्वावलम्बन का अभिनव प्रयास, 36000 करोड़ रूपये से 86 लाख लघु एवं सीमान्त किसानो का ऋण मोचन, वाइल्ड लाइफ इको पर्यटन का विकास, दिव्य-भव्य दीपोत्सव, भव्य-दिव्य राम मन्दिर का निर्माण, स्पोर्ट्स हब मेरठ में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का निर्माण, यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 36 लाख करोड़ रूपये से अधिक के एमओयू, ओडीओपी ने हुनरमंदो का दिलाया मान-सम्मान, दिव्य कुम्भ-भव्य कुम्भ, खेल कोटा के तहत सरकारी नौकरी, आईटी और इलेक्ट्राॅनिक्स में अग्रणी राज्य, उत्तर प्रदेश डिफेन्स इंडस्ट्रियल काॅरिडोर 06 नोड्सः (अलीगढ़, आगरा, लखनऊ, कानपुर, चित्रकूट एवं झांसी) का निर्माण, शुद्ध जल अब हर घर-द्वार 1.65 करोड़ से अधिक घरों को नल कनेक्शन, एक जनपद-एक उत्पाद (ओडीओपी) के तहत हुनर को पहचान और रोजगार, मुफ्त उपचार मुफ्त दवाई पाई-पाई से गरीब की भलाई आयुष्मान भारत व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में 09 करोड़ से अधिक गरीबों को प्रति परिवार रू0 05 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा, सुदृढ़ कानून-व्यवस्था सुरक्षा का आधार, श्री अन्न के प्रोत्साहन हेतु उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरूद्वार कार्यक्रम संचालित, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 2.63 करोड़ किसानों को रू0 60845 करोड़ हस्तांतरित, रंगोत्सव की भूमि मथुरा, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में अचीवर स्टेट, प्रधानमंत्री जन-धन योजना में 8.56 करोड़ खाते खोल कर देश में प्रथम, कौशल विकास नीति को लागू करने वाला प्रथम राज्य, अटल पेंशन योजना के तहत 75 लाख से अधिक लोगों को लाभान्वित करने वाला पहला राज्य, खाद्यान्न, आलू, हरी मटर, आम और दुग्ध उत्पादन में देश में प्रथम, पीएम स्वनिधि योजना में 15 लाख स्ट्रीट वेण्डर्स लाभान्वित 1889 करोड़ रूपये का ऋण देकर देश में प्रथम, डीबीटी के माध्यम से भुगतान करने में प्रथम, गन्ना एवं चीनी उत्पादन में प्रथम, मेरे घर बिजली आई 1.58 करोड़ घरों में निःशुल्क बिजली कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना से 55.20 लाख परिवारों को पक्का घर आदि कई महत्वाकांक्षी कार्य किए गए।

प्रदर्शनी अवलोकन के दौरान विधायक पंकज गुप्ता ने प्राथमिक विद्यालय काशीराम काॅलोनी एवं प्राथमिक विद्यालय लोहार खेड़ा के बच्चों से सम्वाद स्थापित कर केन्द्र व प्रदेश सरकार के जन कल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया तथा प्रदर्शनी देखने पहुचे बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि ‘‘सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास-सबका प्रयास’’ विषय पर आधारित यह प्रदर्शनी बहुत अच्छी एवं प्रेरणादायक है, सभी लोग इसे अवश्य देखें।

इस अवसर पर सूचना विभाग के प्रचार सहायक श्री रामप्रकाश वर्मा, कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रिया तिवारी, मद्दगार घनश्याम सहित पत्रकार बन्धु, स्थानीय लोग एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button