सचिन पाण्डेय
उन्नाव।
लखनऊ मंडल कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को उन्नाव पहुंची।जहां कमिश्नर ने एक चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुना। कमिश्नर के आने पर सौ की संख्या में फरियादी चौपाल में पहुंचे थे। इस दौरान जनपद के समस्त अधिकारी कमिश्नर की चौपाल में मौजूद रहे।
सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित शिकायतों के प्रार्थना पत्र लेकर उनके निस्तारण में जुटे रहे। चौपाल में पहुंचे तीन सौ से ज्यादा फरियादी।कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने कहा दो से तीन दिन समस्याओं का समाधान करे।उन्होने कहा कि आज जनता दर्शन करने का उनका मूल उद्देश्य था। जो शिकायतें आए उनका त्वरित निस्तारण हो।जो भी शिकायतें हल होने वाली हैं उन्हें दो से तीन दिन में यथासंभव हल करवाएं।वहीं, उन्होंने अवैध कब्जे को लेकर कहा कि अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई हो रही है और आगे भी होती रहेगी।