संवाददाता इरफान कुरैशी
(उत्तरी) क्षेत्र में थाना मड़ियांव पुलिस ने 1 शातिर वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार, वादिनी पीड़िता को कमरे में ले जाकर इत्र सुघाकर बेहोश कर देने व शारीरिक संबंध बनाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया, नूर मोहम्मद वारसी, की तलाश शुरू की गई, मूकबीर की सूचना पर, आरोपी नूर मोहम्मद उर्मिला हॉस्पिटल के पास स्थल मस्जिद के पास मौजूद है,वह जाने की फिराक में है, थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा मुखबीर की सूचना विश्वास कर टीम गठित कर रवाना किया, पुलिस टीम ने दूर से देखा एक व्यक्ति पीले रंग के कपड़े पहने हुए खड़ा है, पुलिस दबे पांव जाकर उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया, पूछने पर अपना नाम नूर मोहम्मद, बताया नि0 इब्राहिम मस्जिद के पास उर्मिला हॉस्पिटल के पीछे प्रियादशिनी कॉलोनी थाना मड़ियांव लखनऊ, ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ में अभियान चलाया है, से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है। और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। मालूम हो कि इसी क्रम में , डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना मड़ियांव प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है,